रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ। बड़ी खबर केदारनाथ धाम से है, जहाँ तीर्थ पुरोहित गर्भ गृह को सोने की परत से सजाने का कर रहे हैं विरोध।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के दानदाता बाबा के दर्शन करने केदारनाथ पहुँचे थे। उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में लगी चाँदी की परत की जगह सोने की परत से सजाने के लिए सोना चढ़ावा देने की घोषणा की थी। वहीं बद्री.केदार मंदिर समिति के द्वारा मन्दिर के स्वरूप को और भव्य बनाने के लिए शासन से इसकी स्वीकृति लेकर सोने की परत लगाने का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है, ताकि मन्दिर के गर्भगृह का स्वरूप देश विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं को और भी सुंदर दिखे, भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करे।
वहीं तीर्थ पुरोहितों को इस बात की भनक लगते ही उनमें आक्रोश फैल गया है। तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि पौराणिक परम्परा के साथ छेडखानी नहीं होनी चाहिए, जबकि केदारनाथ का मंदिर विश्व में एक अकेला मंदिर है, जहाँ सोना .चाँदीं नहीं चढ़ाया जाता है।
तीर्थपुरोहितों ने आज गर्भ गृह में हो रहे मशीनों व ड्रील द्वारा छेड़खानी के कार्य को रुकवाते हुए, विरोध जताया है और आंदोलन की धमकी भी दी है।









