प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ -मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन मे वन विभाग के बैरियर के समीप ट्रक व बाइक की आमने सामने से हुई भिड़ंत मे वाइक सवार रैणी गावँ निवासी कुंवर सिंह”36वर्ष”की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह हुई इस घटना की सूचना मिलते ही जोशीमठ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बाइक सवार दोनों लोगों को सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने कुंवर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि बाइक सवार घायल वीरेन्द्र सिंह निवासी जखमाला पोखरी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
जोशीमठ थानाध्यक्ष कैलाश चन्द्र भट्ट के अनुसार मृतक कुंवर सिंह का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,ट्रक व ट्रक चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।