
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
ठीक फिल्मी अंदाज में यहां पर थाना पुलिस थराली ने तेल के टैंकर से भारी मात्रा में पैट्रोल, डीजल के बजाय उसके तीन चैंबरों में बिरोजा से भरें कनस्तर एवं एक चैंबर में तारपीन तेल की तस्करी पकड़ी है। इस बरामदगी से पुलिस, वन विभाग सहित आम जनता आचम्भित रह गई। पुलिस ने टैंकर को सीज करने के साथ ही उसके चालक एवं परिचालक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि अवैध रूप से बिरोजा के कनस्तर एवं तारपीन तेल कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। हालांकि पुलिस एवं वन विभाग का मानना है कि मामले में कई सफेदपोशों का हाथ हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस थराली के द्वारा रविवार सुबह ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपर बाजार थराली में स्थित टैक्सी स्टेंड पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी कि इसी दौरान ग्वालदम की ओर से एक तेल का टैंकर नंबर यूपी 83 एन 9105 आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे भी चैकिंग के लिए रोकते हुए उसमें भरे तेल को देखने के लिए उसके एक चैंबर का ढक्कन खुलवाया तो उसमें डीजल, पैट्रोल के बजाय कुछ अन्य ही संदिग्ध तरल पदार्थ दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने स्थनीय वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मदद ली, तो मालूम पड़ा कि टैंकर के तीन चैंबरों में लीसे से बनने वाला बिरोजा के कनस्तर रखे गए हैं। जबकि एक चैंबर में तारपीन तेल भरा हुआ है। टैंकर में अवैध वन उपज से निर्मित पदार्थों के मिलने के बाद टैंकर को अपने कब्जे में लेने के साथ ही इसके चालक एवं परिचायक को हिरासत में ले लिया।
कस्टडी में लिए गए टैंकर के तीन चैंबरों से 335 कनस्तर बिरोजा जिस की मात्रा करीब 6030 किलो है। के साथ ही टैंकर के एक अन्य चैम्बर से लगभग 2500 लीटर तारपीन का तेल भी बरामद हुआ। थराली के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि मामले को वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर लिया है। बताया कि टैंकर के चालकए परिचालक से पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा पूछताछ में चालक ने बताया कि टैंकर कौसानी से कर्णप्रयाग की ओर ले जाया जा रहा था, लेकिन इस अवैध रूप से परिवहन हो रहे माल को चालक द्वारा कहाँ ले जाया जाना था, इसके बारे में चालक से पूछताछ की जा रही है।
अब तक चालक के द्वारा पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। मामले में उससे पूछताछ जारी है। इस मामले में बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि अवैध रूप से परिवहन किया जा रहे बिरोजे के साथ ही तारपीन तेल की कीमत लाखों में है। वन विभाग भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। इस मौके पर पुलिस के उप निरीक्षक अमित नौटियाल, रणबहादुर सिंह, मनमोहन सिंह, वन विभाग की ओर से वन दरोगा माखनलाल, रघुवीर लाल आदि मौजूद थे।
टैंकर से पैट्रोल, डीजल के स्थान पर बिरोजा एवं तारपीन तेल मिलने से सभी आचम्भित हैं। वही मामले में कई सफेदपोशों का हाथ होने की आंशका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।