रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाप पिछले कुछ दिनों से चल रही 14 सदस्यों के अविश्वास की उठापटक ने आज बीजेपी को भी बड़ा झटका दिया है।
आपको बता दे कि विगत एकमाह से 14 जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के खिलाप अविश्वास प्रस्ताव लेकर जिलाधिकारी के पास गये थे। हालांकि इस अविश्वास में कांग्रेस-निर्दलीय के साथ साथ 04 सदस्य बीजेपी के भी है।
वहीं जिला रुद्रप्रयाग मे बीजेपी समर्थक जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के साथ ही भाजपा को बड़ा झटका इसलिए भी लगा है कि जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक होते हुए भी अध्यक्ष की कुर्सी नहीं बचा पायी।
कल 02 जुलाई को अविश्वास पर वोटिंग यानि फ्लोर टेस्ट होना था, सदस्यों को मनाने की पूरी कोशिश हुई, मगर बात नहीं बनी, इसको लेकर आज वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव पंचायत राज को अपनी इसतीफा सौंपा।
वही अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहाँ कि’…….
मैं अपनी पारिवारिक परिस्थिति अस्वस्थता के कारण में अपने दायित्व का निर्वहन नही कर पा रही हूं, आज मैने सचिव पंचायती राज उत्तराखंड शासन को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष पद से अपना त्याग पत्र दे दिया है। त्याग पत्र के साथ ही पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप हो गया है। में रुद्रप्रयाग जनपद की देवतुल्य जनता, भारतीय जनता पार्टी एवं समस्त जिला पंचायत सदस्यगणों की आजीवन ऋणी रहूँगी। जिन्होंने एक साधारण एवं गरीब परिवार की महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का सम्मान दिया।मैं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विधायकगणों, समस्त वरिष्ठजनों एवं रुद्रप्रयाग जनपद की महान जनता का आभार प्रकट करती हूं। मैं आजीवन अपनी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित रहूंगी, जो भी पार्टी के दिशा निर्देश होंगे पूरी निष्ठा के साथ उनका पालन करूंगी। मैं रुद्रप्रयाग जनपद के विकास के लिए निरंतर कृतसंकल्पित रहूंगी।
#Pushkar Singh Dhami
#Madan Kaushik
#Ajaey Kumar
#BJP Uttarakhand
#MLA Bharat singh chaudhary