रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार 19 दिसंबर को 3.00 बजे आशीर्वाद वाटिका में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर दून जायका होटल भानियावाला में शानिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कार्यक्रम संयोजक पूर्व दायित्व धारी बृज भूषण गैरोला ने बताया की कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश के वीर रस के सबसे बड़े कवि हरिओम पवार, अर्जुन सिसोदिया, गजेंद्र सोलंकी, मनवीर मधुर, श्रीकांत श्री, प्रख्यात मिश्रा आदि कवि होंगे जो अपनी कविता पाठ से देश के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
योजना बैठक में विनय उनियाल, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, मंडल महामंत्री मनवर सिंह नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी, सरिता जोशी, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, जिला महामंत्री महिला मोर्चा ममता नयाल, पूनम चौधरी, आशा सेमवाल, राजेश भट्ट, ईष्वर रौथाण, संदीप नेगी, उद्यम सिंह सोलंकी, पुष्कर नेगी, सोनू गोयल, नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी, अभिषेक लोधी, मोहन सिंह चौहान, पलच्छी राम लोधी, चन्द्रभान पाल, प्रताप सिंह, मुकेश पँवार, सुन्दर लोधी, प्रवासी प्रभारी अंजना शर्मा, सीमा कन्याल, दीप्ति सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।