फोटो- नागरिक अभिंनद समारोह मे मौजूद जिपं अध्यक्षा रजनी भंडारी व पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र भंडारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि पंचायत चुनावों मंे भाजपा का अभिमान चकनाचूर हो गया है। कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार, अत्याचार व तानाशाही को जनता जनार्दन ने नकार दिया है। श्री भंडारी समर्थको को विकास कार्याे में ईमानदारी लाने की नसीहत भी दे गए।
श्री भंडारी यहाॅ टैक्सी स्टैण्ड पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडरी, क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार व अन्य निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के नागरिक अभिंनदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन से पूर्व भाजपा की प्रदेश सरकार ने अनेको चालें चली। लेकिन वे निर्वाचित सदस्यो का ढूॅडते रह गए और जनता व भगवान बदरीविशाल के आर्शीबाद से कांग्रेस प्रत्याशी रजनी भंडारी जिला पंचायत अध्यक्ष चुन ली गई। श्री भंडारी ने कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल मे क्षेत्र के विकास के लिए जा कार्य किए है वो सत्तर वर्षो मे भी कोई कर नही सका। पूरे विकास ख्ंाड को ओबीसी का दर्जा दिलाने का शासनादेश हो या मोल्टा व डुमक मे हाईस्कूल खोलने का रायगढी, कर्छो व भविष्य मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति के साथ ही शासनादेश तक जारी कराया। लेकिन भाजपा सरकार के तीन वर्ष होने को है जो काम उन्होने जहाॅ पर छोडा था उसके एक इंच भी आगे नही बढा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि रविग्राम मे जेपी कंपनी द्वारा सिचांई विभाग को वापस की गई भूमि पर पिडकुल का कब्जा हो गया था, लेकिन उन्होने न केवल भूमि का पिडकुल के कब्जे से हटाया ब्लाकि स्टेडियम निर्माण के लिए 20लाख की धनराशि भी अवमुक्त की। लेकिन जब चुनाव का वक्त आया तो यहाॅ की जनता ने उन्है निराश किया। श्री भंडारी ने कहा कि जिस ब्यक्ति को यहाॅ की जनता ने वोट देकर अपना विधायक बनाया कई गाॅवो के ग्रामीणो ने उन्है देखा तक नही। इनसे विकास की आस लगाना तो दूर की बात है।
पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओ को नसीहत देते हुए कहा कि यदि वे कांग्रेस पार्टी व उनके सच्चे समर्थक है तो गाॅवों मे विकास कार्यो को ईमानदारी से करना होगा। तभी लोग जुडगे।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार की अध्यक्षता मे हुए नागरिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिला पचांयत अध्यक्षा रजनी भंडारी ने कहा सीमंाम विकास खंड जोशीमठ के सभी कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुए कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से वे विकास कार्यो को नई गति देगे। और विना किसी भेदभाव के सभी सदस्यो के निर्वाचन क्षेत्र मे विकास की वयार बहाऐगे। उन्होने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियो से अपने-अपने क्षेत्रों मे ईमानदारी के साथ विकास कार्यो को करने व जनता की आवाज बनकर समाज मे कार्य करने का आवहान किया।
नागरिक अभिंनदन समारोह को नव निर्वाचित क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार , कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह थोकदार,नगर पालिका जोशीमठ अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भटट, जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी , थिरपाक वार्ड के जिपं सदस्य लक्ष्मण विष्ट,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिह राणा, कांग्रेस नेता सुदर्शन शाह, जगदीश भटट, प्रभाकर भटट, पूर्व प्रधान रविन्द्र नेगी, जोशीमठ की ज्येष्ठ प्रमुख प्रतिमा फरस्वांण, कनिष्ठ प्रमुख संतोष लाल के अलावा कई प्रधानों ने संबोधित किया। कांग्रेस नगर व ग्रामीण ईकाई द्वारा सभी निर्वाचित प्रतिनिधियो का नागरिक अभिंनदन किया गया।
ब्लाक कांग्रेस महामंत्री विक्रम फरस्वांण के सचंालन मे हुए नागरिक अभिंनदन समारोह मे क्षेपं सदस्य प्रतिमा देवी, सतेन्द्र राणा, संतोष लाल, परवेन्द्र भंडारी , के अलावा प्रधान सरिता देवी, सचिन कुमार, विनोद नेगी सहित अनेक क्षेपं सदस्यो व ग्राम प्रधानों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने सभी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।