ज्योतिर्मठ, 12अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति मे भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन, व प्रधानमंत्री के रूप मे श्री नरेन्द्र मोदी के साथ विकसित भारत की यात्रा सहित अनेक विषयों पर भाजपा का गाँव चलो -बस्ती चलो अभियान सम्पन्न हुआ।
ज्योतिर्मठ नगर मे भाजपा नगर अध्यक्ष अमित सती की अध्यक्षता मे बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ताओं की टोलियों ने नगर के विभिन्न वार्डों मे चौपाल लगाकर लोगों को भाजपा द्वारा किए जा रहे अनेकों अनेक विकास योजनाओं की जानकारी दी, लोगों की समस्याओं को सुना व उनके निदान के लिए आश्वास्त किया।
इसके साथ ही आगामी 13व 14अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर भी भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।
गाँव चलो -बस्ती चलो अभियान मे बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता गण नितेश चौहान, कृष्णमणि थपलियाल, किशोर पंवार, लक्ष्मण फरकिया, ठाकुर सिंह राणा, शैलेन्द्र पंवार, हरीश भण्डारी, भगवती प्रसाद नंबूरी, प्रदीप पंवार सौरभ राणा, सुखदेव महिपाल, मुकेश कुमार, ललिता देवी, सुभाष डिमरी, सुमेघा भट्ट, लक्ष्मी साह, रमा पाण्डे, अनीता पंवार, मुकेश डिमरी, गोविन्द बिष्ट, रमेश डिमरी श्रीराम, हर्ष बर्धन भट्ट, समीर डिमरी व अंशुल भुजवाण सहित अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।