फोटो– वाईपास के विरोध मे धरने में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनप्रसाद थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर धरना जारी। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ को श्री बदरीनाथ यात्रा मार्ग से अलग-थलग कर जोशीमठ से दस किमी0पहले हेलंग नामक स्थान से एक वाईपास निर्माण की योजना का सीमंात नगरवासी पुरजोर विरोध कर रहे है। वाईपास विरोध मे जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले प्रतिदिन जुलूस/प्रदर्शन व धरना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कडाके की ठंड, मूसलाधार वर्षा व हिमपात के वावजूद पिछली 21जनवरी से निंरतर धरना/प्रदर्शन जारी हैं जिसमे सभी दलो के लोग व जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने भी धरना स्थल पंहुचकर वाई पास के विरोध मे धार्मिक पक्ष की विस्तार से जानकारी दी।
वाईपास के विरोध मे प्रदर्शन व धरना ग्यारहवें दिवस भी जारी रहा। हांड कपांने वाली ठंड व मूसलाधार वर्षा के वावजूद आंदोलन कर रहे स्थानीय नागरिक मुख्य चैराहे पर पंहुचे जहाॅ से जुलूस की शक्ल मे नारेबाजी करते हुए तससील परिसर स्थित धरना स्थल पर पंहुचे। इससे पूर्व एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर वाईपास का पुरजोर विरोध करते हुए धरना/प्रदर्शन मे ग्यारहवे दिवस शामिल लोगो की सूची प्रस्तुत की गई।
हेलंग-मारवाडी वाईपास के धार्मिक एंव रोजगार दोनो पक्षो को लेकर जबर्दस्त विरोध किया जा रहा है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमाण सहित धार्मिक पक्ष केन्द्रीय संडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री उत्तराख्ंाड, थलसेनाध्यक्ष विपिन रावत, व बीआरओ के महानिदेशक हरपाल सिंह को पत्र दे चुके हैं। और प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम से मिलने का समय मांगा है।
वाईपास के विरोध मे एसडीएम को दिए गए ज्ञापन मे भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत, देव पुजाई समिति जोशीमठ के अध्यक्ष/धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा,,ब्यापार संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी,,के अलावा रजनीश पवांर, बीरेन्द्र नेगी, राजेश नंबूरी, कमल रतूडी, सुभाष डिमरी, सतीश भटट, पालिका सभासद गौरव नंबूरी, दिनेश लाल साह, विजय डिमरी, माधव प्रसाद डिमरी,दिगंबर सिह विष्ट,पूर्व सभासद अनिल नंबूरी, सतीश भटट, विक्रम भुज्वांण, दिनेश पंवार, दिनेश राणा, सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है।