फोटो–वेदमंत्रोच्चार के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के चित्र पर पुष्पार्चन करते बीकेटीसी के अधिकारी/कर्मचारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत व बीकेटीसी के कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियांन चलाकर स्थानीय समाज व तीर्थयात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के चित्र पर पुष्पार्चन कर बापू को याद किया।
बदरीनाथ धाम मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मियो ने पचांयत अध्यक्ष अरविंद शर्मा व अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित के नेतृत्व मे देव दर्शनी से लेकर माणा तिराहे व बामणी गाॅव तक सफाई अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बीकेटीसी के अधिकारियो/कर्मचारियों ने मंदिर परिसर व तप्त कुंड आदि स्थानों मे स्वच्छता अभियान चलाया। नगर पंचायत बदरीनाथ व बदरी-केदार मंदिर समिति के स्वच्छता अभियान मे ब्यापार सभा बदरीनाथ, युवक मंगल दल बामणी, पुलिस व एसडीआरएफ के जवानो ने भी भागीदारी की। सरस्वती शिशु मंदिर बामणी-बदरीनाथ के नन्है-मन्है बच्चो ने बापू की जंयती पर प्रभात फेरी निकालकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इधर बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारियों-कर्मचारियो ने राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की 150वीं जयंती पर मंदिर सभागार मे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनके चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पार्चन किया। इस दौरान मंदिर अभियंता विपिन तिवारी, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चैहान, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चैहान, दफेदार कृपाल ंिसह सनवाल,के अलावा कुलदीप भटट, मंजेश भुज्वांण, हरीश जोशी व अनसूया प्रसाद नौटियाल सहित अनेक कर्मचारी मौजद रहे।