कमल बिष्ट।
कोटद्वार। वार्ड नम्बर 37 पश्चिमी झणडीचौड़ में आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट कोटद्वार वा उत्तराखंड लोक साहित्य सांस्कृतिक मंच कोटद्वार के संयुक्त तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गरीब विकलांग विधवा को गर्म कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 गरीब परिवारों को गर्म कंबल वितरित कर रहे हैं, यह कंबल कैप्टन पीएल खंतवाल के पुत्र द्वारा ट्रस्ट को दिए गए। जो वर्तमान में बैंक में चीफ मैनेजर के पद पर हैं।
इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि ट्रस्ट के सम्मानित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य व उनके सहयोगियों द्वारा जिस तरह से समाज सेवा कर रहे हैं। निश्चित रूप से ट्रस्ट के सभी लोग बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता धाद संस्था के संरक्षक लोकेश नवानी ने की, मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश थपलियाल, विशिष्ट अतिथि राकेश अग्रवाल, पूर्व प्रबंधक एसबीआई कोटद्वार सुरेंद्र लाल आर्य, पार्षद सुखपाल शाह थे। गणेश जोशी जनार्दन बुडाकोटी, रिपुदमन सिंह बिष्ट, पंडित चंद्रमोहन, बलवीर सिंह रुमेला, राजेंद्र सिंह चौहान, चंद्रपाल शाह, शूरवीर सिंह खेतवाल, परशुराम, नामित पार्षद मंजू रावत, पुष्पा शाह, पूर्व प्रधान लक्ष्मी देवी, अध्यक्ष विशंभर दयाल ट्रस्ट बचन सिंह गुसाईं, हरि सिंह रावत, सुरेश चंद, सेल शिल्पी विकास संगठन के अध्यक्ष शिवकुमार, संयोजक विकास कुमार आर्य, कार्यक्रम का संचालन कैप्टन पीएल खंतवाल ने किया।
इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति के संरक्षक अजयपाल शाह की मृत्यु तथा जिन लोगों ने कोरोना काल में अपने परिवार के किसी सदस्य को खोया है। उनकी आत्म.शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।












