डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। छिद्दरवाला में ओणेश्वर मंदिर के पास नदी में डूबा युवक का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद। रविवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली की छिद्दरवाला में एक युवक ओणेश्वर मंदिर के पास नहाते समय सोंग नदी में डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन में जुट गई। दरअसल, युवक अपने चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने आए थे, जोकि लालतप्पड़ स्थित कंपनी में काम करते थे। नहाते समय युवक का संतुलन बिगड़ने से नदी में गिर गया और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया। एसडीआरएफ फ्लड टीम के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई और सोमवार को डूबे हुए युवक आफताब (19) पुत्र गुडडू निवासी हरदोई, उत्तरप्रदेश का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।