
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत बोरा दुर्गाधार में “मेरा माटी मेरा देश” अभियान व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के वीरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत बोरा के रहने वाले आजाद हिंद फौज के सिपाही स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान सिंह गुसाईं की पुण्य स्मृति में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.
“मेरा माटी मेरा देश”कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान बोरा जयंती गुसाई ने अमर शहीदों को याद करते हुए कहा पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के साथ पूरा देश उन वीरों को याद कर रहा है जिन्होंने हमारे आने वाले भविष्य के लिए अपना सब कुछ बलिदान करते हुए देश के लिए शहीदों हो गये,आज हम उन महान सपूतो को शत शत नमन करते हैं.उनके बलिदानों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.
विकासखंड अगस्त्यमुनि से आए कनिष्ठ अभियंता दिगपाल सिंह नेगी ने समस्त ग्राम वासियों को पंचप्रण एकता की शपथ दिलाई, विकसित भारत निर्माण में आप सभी अपना योगदान दें तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया,उसके बाद पौधारोपण भी किया गया,
“मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के साथ ग्राम प्रधान बोरा जयंती गुसाई के द्वारा समस्त ग्राम वासियों को स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ेदान भी वितरित किए गए
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन पुत्रबधु शांतादेवी,पौत्र सनोज गुसाईं(सहायक अध्यापक) मनोज गोसाई(सहायक कृषि अधिकारी),उप प्रधान हरीश गुसाई,सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद सिंह गुसाईं,मानेंद्र कुमार,हरि लाल टम्टा,कुलदीप गुसाई,जीतपाल गुसाई,मदन गुसाई,रोशन लाल,किरण गुसाई,राखी गुसाई,सोनी देवी,तारा गुसाई,सावित्री गुसाई,समस्त ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे












