फोटो- मुख्य चैराहे पर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन करते भाजपाई।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चीन की घिनौनी हरकत पर सीमंात क्षेत्र में भी उबाल है। भाजपाईयों ने मुख्य चैराहे पर चीन राष्ट्रपति का पुतला दहन किया।
चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला करने की साजिश को चीन की कायराना हरकत बताते हुए यहाॅ चीन सरकार व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया। भाजपाईयों द्वारा चीनी सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी करते हुए पुतले का आग के हवाले किया गया। इस मौके पर लोगो ने चीनी सामान के बहिष्कार का भी संकल्प लिया ।
भाजपा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया की अगुवाई मे हुए इस कार्यक्रम मे बरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट रमेश च्रद सती , मंडल महामंत्री द्वय नितेश चैहान व प्रवेश डिमरी, संपूर्ण कार्यक्रम समन्वयक ऋषि प्रसाद सती ,पालिका सभासद गौरव नंबूरी, अंशुल भुज्वांण ,महाबीर विष्ट, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।











