ज्योतिर्मठ, 29अक्टूबर।
सीमांत ब्लॉक जोशीमठ के ग्राम पंचायत ढाक की खुली बैठक ग्राम प्रधान मोहन लाल बजवाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई, जिसमें ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों की उपस्थिति मे ग्रामीणों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ली व अनेक प्रस्ताव रखे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क भूमि उपलब्ध होने पर पचास बैड का अस्पताल निर्माण पर ग्रामीणों द्वारा सर्व सहमति से 50नाली भूमि निःशुल्क दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया।
लोनिवि द्वारा अवगत किया गया कि किलचारी से रिखमारा तोक तक स्वीकृत तीन किमी सड़क निर्माण हेतु निविदाएँ आमंत्रित की जा चुकी जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा, इस बैठक मे उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य मे पूर्ण सहयोग का दिए जाने का आश्वासन देते हुए यह भी स्पष्ट किया जो भी ब्यक्ति सड़क निर्माण व अन्य विकास कार्यों मे अवरोध उत्पन्न करेगा ग्राम पंचायत सम्बंधित ब्यक्ति पर कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है, इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक मे ढाक ग्राम पंचायत मे नर्सरी तैयार करने के सुझाव के अलावा मशाला चक्की, तेल पिराई, फूल उत्पादन आदि के लिए भी सम्बंधित विभाग द्वारा ग्रामीण काश्तकारों को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि उपरोक्त योजनाओं के लिए सरकार द्वारा दस लाख रूपये तक दिए जाने का प्रावधान है जिसमे 60प्रतिशत सब्सिडी भी है। उद्यान विभाग द्वारा उद्यानीकरण के तहत कीवी व सेब आदि फलदार पौधों के माध्यम से बेहतर आजीविका पर विशेष जोर दिया।
कृषि विभाग द्वारा जंगली जानवरों द्वारा फसलों को बचाने के लिए फेनसिंग किए जाने हेतु विभागीय सहायता तथा कृषकों को बेहतर कृषि उत्पादन के लिए गूल व टेंक निर्माण आदि की जानकारी दी। इस बैठक मे ग्रामीणों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक विद्यालय ढाक मे पूर्व मे तैनात दोनों अध्यापकों को ही भेजे जाने का आग्रह किया क्योंकि पूर्व ने तैनात दोनों अध्यापकों का वेतन प्राथमिक विद्यालय ढाक से आहरित किया जा रहा है, वर्तमान मे तैनात दोनों अध्यापकों का यथाशीघ्र स्थानांतरण करने की मांग की गई।
बैठक मे वन विभाग, जल संस्थान, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।
ग्राम प्रधान मोहन लाल बजवाल की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सुषमा भण्डारी व अंजना के संचालन हुई इस खुली बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपेंद्र कैरणी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बलबीर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधानगण देवेश्वरी बिष्ट, मूसली देवी, व धर्मपाल के अलावा भरत सिंह बिष्ट, भगत बिष्ट तथा महिला मंगल दल अध्यक्ष रेखा देवी सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहे।












