फोटो-सीमांत ग्रामीणों के साथ विघायक महेन्द्र भटट व बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विधायक महेन्द्र भटट ने सीमांत गाॅवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। समाधान का आश्वासन दिया। उन्होने विभिन्न गाॅवों मे विकास कार्यो के लिए धनराशि दिए जाने की भी घोषणा की। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल भ्रमण मे उनके साथ रहे।
सीमांत पैनख्ंाडा जोशीमठ भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिवस बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने सीमांत क्षेत्र सुराई थोट, तोलता, सुखी , भलगंाॅव, लाता , रैणी, रैणी चक सुभाॅई, तपोवन, ढाक, करछी, रायगढी , बडागाॅव आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो की समस्याओ सुनी व उनके निराकरण का आश्वासन दिया। विभिन्न गाॅवों मे हुई सभाओ मे विधाकय ने प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओ की विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों से योजनाओ का लाभ उठाने का आवहान किया।
विघायक महेन्द्र भटट ने नागरिकता संसोधन बिल-सीएए की जानकारी देते हुए ग्रामीण अंचलो के ग्रामीणों को विपक्षी दलो से सावधान रहने का आवहान किया। इस दौरान विधायक श्री भटट ने महिला मंगल दल तोलमा के लिए एक लाख रूपया, तोलमा पंचायत भवन मे अतिरिक्त कक्ष के लिए तीन लाख ,ममंद सुक्खी के एक लाख, भलगाॅव मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए तीन लाख, लाता मंदिर मार्ग व रैलिंग के लिए तीन लाख तथा लाता मंमद के लिए एक लाख , रैणी चक लाता मे खेल मैदान के लिए दो लाख, व रैन सेल्टर के लिए दो लाख तथा ममंदल तपोवन के लिए 1लाख 25हजार, एंव युवक मंगल दल तपोवन के लिए 25हजार की धनराशि विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की। विधायक के भ्रमण के दौरान ग्रामीणाों ने अनेक समस्याओ से विघायक केा अवगत कराते हुए यथाशीध्र निराकरण करने का आग्रह किया ।
बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट के सीमावर्ती क्षेत्र भ्रमण के दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर जोशीमठ अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, बरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर पंवार, ग्रामीण महामंत्री संदीप नौटियाल व प्रदीप भंडारी, जिपं के पूर्व सदस्य गजपाल बत्र्वाल, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष मातबर सिह फरस्वांण,, बरिष्ठ नागरिक गोविेंद सिंह कैरणी , सहित अनेक कार्यकर्ता उनके साथ रहे।
विभिन्न गाॅवों मे ग्रामीणों ने विधायक का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।












