सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज रुद्रप्रयाग पीडब्ल्यूडी कॉलोनी आगे एवं पीडब्लूडी पुल के बीच एक दुपहिया वाहन स्कूटी सं0 13/5242 का चालक अपने वाहन सहित दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य सड़क से नदी की ओर खाई में (लगभग 50 मीटर गहरी खाई) गिर गया है। सूचना पर पहुची एसडीआरएफ, कोतवाली रूद्रप्रयाग पुलिस व थाना अगस्त्यमुनि पुलिस फायर सर्विस और डीडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा नीचे गहरी खाई में पहुंचकर, खाई में गिरे व्यक्ति की पहचान जेब में रखे डीएल से हुई,जिसमें उसका नाम- भीम सिंह,(51साल)पुत्र श्री शिवराज सिंह, निवासी ग्राम-कुमड़ी, जखोली, रूद्रप्रयाग के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति के शव को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाल लिया गया है तथा शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है। मृतक के परिजनों को इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस के स्तर से सूचित कर दिया गया है।