डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लालतप्पड़ में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला। लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र के वार्ड न0-3 में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया की मंगलवार को कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आवश्यक कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मांगेराम (30) पुत्र राम सिंह निवासी लालतप्पड़ थाना डोईवाला देहरादून द्वारा अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे मे लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मृतक के परिजन व आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि मृतक लालतप्पड मे भुट्टा बेचने की कार्य करता है तथा मृतक के तीन बच्चे है। मृतक मांगेराम का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिस कारण मृतक कुछ दिनो से परेशान था।
मृतक की पत्नी 10-12 दिन पहले पारिवारिक विवाद होने के कारण नाराज होकर अपने मायके हरिद्वार चली गई थी। पुलिस ने बताया की शव का पंचयातनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून भेजा गया है। इस सम्बन्ध मे जाँच की जा रही है।