ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग गूलर के पास निर्माणाधीन पुल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 14 मजदूरों के घायल होने की खबर है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑप्रेशन चला रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस निर्माणाधीन पुल छतिग्रस्त होने और इससे हुई दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना को दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
बताया जा रहा है कि ब्रिज पर आज लेंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक शटरिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पुल ढह गया है। फिलहाल 14 लोगो के घायल होने की सूचना है और एक मजदूर की मौत की खबर है । घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में लाया जा रहा है।











