रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में देर रात से हो रही तेज बारिश से जहां जगह जगह मलवा आने से सड़क बाधित हो रही है।जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत करवाया है कि तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर तिलवाडा पुल से 100 मीटर आगे पीडब्ल्यूडी रुद्रप्रयाग की तरफ सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त होने से,जिसमें एक कार,एक स्कूटी व गाय 10 मीटर नीचे गिर गई हैं,जिसमें गाय की मौके पर ही मौत हो गई।











