रिपोर्ट: ईश्वर राणा।
चमोली। रैट्रो साईलेन्सर, प्रेशर हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध चमोली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
निदेशक यातायात उत्तराखण्ड’ आदेश के अनुपालन में ऐसे दुपहिया वाहन जो मानकों के विपरीत मोडिफाईड / रेट्रो साईलेन्सर/प्रेशर हॉर्न लगाने वाले चालक जिनके द्वारा ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है पर अंकुश लगाये जाने हेतु चमोली पुलिस द्वारा श्री बद्रीनाथ एंव हेमकुंड साहिब सड़क मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन कर अपने वाहनों पर मोडिफाईड / रेट्रो साईलेन्सर लगाकर चलाने तथा ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। 15 जुलाई से चल रहे अभियान में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले 41 व प्रेशर हॉर्न वाले 12 वाहन चालकों का चालान किया गया। चमोली पुलिस द्वारा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ जनता को जागरूक भी किया जा रहा है।