प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। बीआरओ द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम व देश के अंतिम गावँ माणा तक सड़क को आवाजाही के लिए खोलने के बाद अब बद्रीनाथ मास्टर प्लान को लेकर भी शासन स्तर पर उच्चाधिकारी सक्रिय हो गए है। पर्यटन सचिव व अन्य अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस कर मातहतों से आवश्यक जानकारी जुटाई।
इस वर्ष कई बार बर्फबारी होने के कारण बद्रीनाथ मार्ग पर हनुमाचट्टी से लेकर बद्रीनाथ धाम. माणा तककी सड़क बर्फ व ग्लेशियर से ढक गई थी। कई स्थानों पर तो 25 से 30 फीट तक ग्लेशियर के पहाड़ थे, जिन्हें स्नो कटर व डोजर की मदद से काटकर सड़क को खोला गया।
बीआरओ की21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार इस बार बद्रीनाथ मार्ग से बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर का भी प्रयोग किया गया, जिसके कारण सड़क खोलने में काफी सहूलियत हुई।उन्होंने बताया कि बीआरओ ने अब माणा से आगे बॉर्डर एरिया की सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि इस वर्ष भगवान बद्रीनाथ के कपाट आगामी 8 मई को खुलने हैं। सड़क खुलने के बाद बद्रीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों को शुरू करने तथा बदरी., केदार मंदिर समिति की एडवांस टीम भी समय से पूर्व पहुंचकर ब्यवस्थाओं में जुट सकेगी।