फोटो-देश के अन्तिम गाॅव माणा-श्री बदरीनाथ धाम से साइकिल यात्रा को रवाना करते बीआरओ के अधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सडक सुरक्षा व कोविड-19 के प्रति समाज को जागरूक करने के उदेश्य से बीआरओ ने देश के अंतिम गाॅव माणा-बदरीनाथ धाम से साइकिल यात्रा का शुभारम्भ किया।
बीआरओ की शिवालिक परियोजना द्वारा आयोजित यह साइकिल यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों मंे एक है। यह साइकिल यात्रा देश के अंन्तिम गाॅव माणा से होते हुए विष्णुप्रयाग, नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, व देवप्रयाग तक तथा गंगोत्री से उत्तरकाशी से चम्बा होते हुए ऋषिकेश मे समाप्त होगी। साइकिल यात्रा मंे शामिल आठ सदस्यीय दल के सदस्य पूरे मार्ग मंे लोगांे को सडक सुरक्षा के साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित करंेगे। गौरतलब है कि देश भर में बीआरओ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोेजित किए जा रहे हैं। माणा-बदरीनाथ से बीआरओ की 21टास्क फोर्स के अधिकारियों ने साइकिल दल को झंण्डी दिखाकर रवाना किया।











