फोटो- पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार मुख्य बाजार जोशीमठ मे संक्रमण रोधी दवाओं को छिडकाव कराते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नगर पालिका जोशीमठ द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो मे जागरूकता अभियान के साथ ही संक्रमण रोधी दवाओं को निरंन्तर छिडकाव किया जा रहा हैं
कोविड कफ्र्यू के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्रं पवंार के दिशा-निर्देशों पर मुख्य बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण रोधी दवाओं को छिडकाव किया गया। पालिका द्वारा कोविड-19 से बचने के लिए पालिका के वाहनों पर लाउडस्पीकर द्वारा नियमित प्रचार के साथ ही वार्डो मे भी दवाईयांें का छिडकाव किया जा रहा है। इस दौरान रविबार को सीएचसी जोशीमठ को भी पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा सेनिटाइज किया गया। पालिका के पर्यावरण मित्र प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डो मे जबकि साप्ताहिक बंन्दी के दिन मुख्य बाजारी, टैक्सी स्टेण्ड व सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण रोधी दवाओं का छिडकाव किया जा रहा है।