अल्मोड़ा। पहाड़ में जातिवाद के दंश ने एक व्यक्ति की जान ले ली। अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण में प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या कर दी। संघर्ष की आशंका को देखते हुए भिकियासैंण को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वर्ग विशेष से मामला जुड़ा होने के चलते विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है।
सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह, भावना पत्नी जोगा सिंह के साथ रहती थी।
दोनों का प्रेम विवाह गुड्डी के सौतेले भाई और उसके पिता को रास नहीं आया और तीनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी। बीते गुरुवार को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था। उसके बाद वे लोग जगदीश चंद्र को पकड़ कर एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए। जिसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहुलूहान शव बरामद कर लिया। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जगदीश चंद्र दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तहसीलदार निशा रानी ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपित पकड़ लिए गये हैं। मामले को देखते हुए सल्ट भतरोजखान आदि क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
रानीखेत में हो रहा है पोस्टमार्टम
जगदीश का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित चिकित्सालय ले जाया गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होने पर शुक्रवार को ही दोपहर बाद जगदीश का शव उसके घर पहुंचने की संभावना है।
दो बार सल्ट विधानसभा से चुनाव लड़ चुका था जगदीश
जातिवाद की बेदी की भेंट चढ़ा जगदीश अपने गांव का एक होनहार और सभी के दुख तकलीफ में काम आने वाला युवक था। पेशे से प्लंबर नल फिटिंग जगदीश को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पहली बार सल्ट विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद हालिया विधानसभा के आम चुनाव में भी जगदीश उपपा प्रत्याशी रहा।