कोटद्वार। कोटद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुल्डोजर चला। बुल्डोजर झंडाचौक से मालविद्यान तक अतिक्रमण हटाते हुए चला।
अतिक्रमण हटाने की इस प्रक्रिया में सड़क के दोनों तरफ उन बड़े भवनों को निशाना बनाया गया, जिन्होंने अतिक्रमण कर सडक को घेरने की कोशिश की हुई है। ध्वस्तीकरण की इस प्रक्रिया में ऐसे भवनों के छज्जे तोड़े गए हैं। जिन्हें पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किया गया है। इस पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, यदि प्रशासन ढीला पड़ा तो लोग नए सिरे से इन भवनों को फिर से ठीक कर लेंगे। देखना होगा प्रशासन आगे क्या करता है।