गैरसैंण। सोमवार से देहरादून-नागचूलाखाल रोडवेज सेवा का संचालन नियमित रूप से निर्धारित रूट से होना सुनिश्चित होने से इस रूट से लाभान्वित होने वाली जनता को सावन के पहले सोमवार से सौगात मिली है। इसकी जानकारी देते हुए सहायक महाप्रबंधक संचालन कार्यालय ने संजीव कुमार के हवाले से बताया कि सोमवार से देण्दून नागचूला रोडवेज सेवा नियमित रूप से संचालित की जायेगी।
देहरादून से नागचूला 310 किलोमीटर के रूट का 277 किलोमीटर देहरादून से धुनारघाट तक राष्ट्रीयकृत और शेष धुनारघाट 33 किलोमीटर भाग राज्यकृत मार्ग है। लॉकडाउन से एक माह पूर्व इस रूट पर ट्रायल वेस पर रोडवेज का संचालन किया जा चुका है, लेकिन लॉकडाउन के चलते संचालन रोक दिया गया था। अनलॉक-2 के बाद इस सेवा का संचालन किया गया था लेकिन धुनारघाट से नागचूला खाल 33 किलोमीटर रूट का ऑनलाईन इ.टिकिटिंग न होने के कारण यह सेवा मेहलचौरी तक ही रही।
अब टिकट मशीन में पूरी तरह से मैपिंग होने से सोमवार से निर्धारित रूट पर बस सेवा का संचालन किया जायेगा। धुनारघाट से गांवली, कोठार, डुंग्री, ढांगा, ज्वालासैंण, पज्याणा, मठकोट, कुलागाड़, अंद्रपा, बुखाली, कुंजापानी, छड़ीसैंण, कुणीखेत, बाटाधार, कफलसैंण, नागचूलाखाल आदि दर्जनों गांवों हजारों की आबादी को इस सेवा का लाभ मिलेगा। पूर्व में निर्धारित समय प्रातःसाढ़े चार बजे देहरादून व नागचूला से संचलन किया जाता रहा है। टाईम कीपर संजीव कुमार ने बताया कि सायं चार बजे गैरसैंण से चलेगी और निर्धारित रूट से अपने गंतव्य नागचूला पहुंचेगी, प्रातः यह नागचूला से चल कर गैरसैंण से 6 बजे देहरादून को प्रस्थान करेगी।