फोटो- पालिका बाजार जोशीमठ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
जोशीमठ तहसील मुख्यालय के ठीक नीचे बने पालिका बाजार मे आए दिन शराबियों का जमावडा लग रहा है,शराबी ने केवल हुडदंग कर रहे है, ब्लाकि गाली-गलौज कर बाजार का माहौल भी खराब कर रहे है। शराबियों के हुडदंग के कारण ग्राहक भी पालिका बाजार मे जाने से परहेज करने लगे है।
परेशान ब्यापारियों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर पालिका बाजार को शराबियों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है। ज्ञापन मे कहा गया है कि पालिका बाजार मे दूध डेयरी, बैकरी, मेडिकल स्टोर सरकार सस्ते गल्ले की दुकान, हार्डवेयर, होटल, कंप्यूटर सेंटर के अलावा टयूशन सेंन्टर भी मौजूद है, लेकिन शराबियों के उत्पात से पालिका बाजार मे आने वाले सभी लोग बेहद पेरशान है।
पालिका बाजार के ब्यवसायियों ने एसडीएम से पालिका बाजार मे पुलिस की नियमित तैनाती करते हुए शराबियों से इस बाजार को मुक्त कराने की मांग की है। यह ज्ञापन पालिका बाजार मे स्थित कृष्णा डेयरी, खंण्डूरी मेडिकल स्टोर, चैहान गिफ्ट सेंन्टर, राधेश्याम हार्डवेयर, पंवार होटल, देवभूमि व सांॅई कंप्यूटर संेन्टर, तथा भंण्डारी टयूशन सेंन्टर के संचालको द्वारा दिया गया है।











