फोटो– वाईपास के विरोध मे एसडीएम को ज्ञापन देते स्थानीय लोग ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बर्फबारी के बाद वाईपास के विरोध में आंदोलन/धरना 12वें दिवस भी जारी रहा।
प्रस्तावित हेलंग-मारवाडी वाईपास के विरोध मे सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे लगातार आंदोलन जारी हैं। कडाके की ठंड व बर्फबारी के वावजूद आंदोलन कर रहे स्थानीय नागरिकांे का जुलूस/प्रदर्शन निरंतर जारी है। आंदोलन कर रहे नगरवासी प्रतिदिन मुख्य चैराहे पर एकत्रित हो रहे है और वहाॅ से नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पंहुच रहे हैं। जहाॅ एसडीएम को वाईपास के विरोध मे ज्ञापन देकर धरना स्थल पर धरना दे रहे है। इस प्रदर्शन मे बडी संख्या महिलाएं भी शामिल हो रहे है।
दरसअल वर्ष 1989-90 मे जोशीमठ से दस किमी0 पहले हेलंग नामक स्थान से एक वाईपास का निर्माण बीआरओ द्वारा शुरू किया गया था। तब भी इसका पुरजोर विरोध हुआ था। और जब बीआरओ वाईपास पर अडा रहा तो स्थानीय नागरिकांे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से उक्त सडक पर स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था। और तब से इस सडक पर निर्माण कार्य ठप्प था। लेकिन अब आॅल वैदर रोड के नाम पर एक बार फिर बीआरओ हेलंग से मारवाडी तक वाईपास निर्माण पर अडिग हो गया है। जिसकी भनक लगते ही स्थानीय लोगो मे भारी आके्राष है। और 21जनवरी से जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले लगातार आंदोलन जारी है। लोगो की एक सूत्रीय मांग है कि जिस प्रकार बदरीनाथ पैदल यात्रा के समय से ही जोशीमठ मे भगवान नृसिंह के दर्शनों की पंरपरा रही वह पंरपरा जीवित रहे। इसके लिए आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से छूते हुए ही निर्मित किया जाना चाहिए। और इसके लिए जोशीमठ के निवासियों ने विकल्प भी ्रपस्तुत किया है।
वाईपास के विरोध मे चल रहे आंदोलन मे सभी दलों के प्रतिनिधि नियमित भाग ले रहे। सत्तापक्ष के विधायक महेन्द्र भटट पहले ही वाईपास के मामले मे जोशीमठ के साथ खडे होने का भरोसा दिला चुके है। भाजपा जिलाध्यक्ष भी धरना स्थल पंर पंहुचकर समर्थन दे चुके है। इसके अलावा भाजपा से जुडे स्थानीय प्रतिनिधि प्रतिदिन आंदोलन मे सरीक हो रहे है।
ओदालन के बारहवे दिवस प्रतिनिधि सभा तपोवन के अध्यक्ष कृष्ण मणी थपलियाल, ब्यापार संघ जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी,जयदीप भटट, रजनीश पंवार, महाबीर विष्ट, कमल रतूडी, राकेश रंजन विलंगवाल, ऋषि प्रसाद सती, रोहित परमार, मुकेश डिमरी, सुभाष डिमरी, सुरेन्द्र दीक्षित,जयदीप मेहत्ता, सहित आदि अनेक लोग शामिल हुए ।