फोटो– वाईपास के विरोध मे 14वें दिन भी प्रदर्शन जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ । हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर अब संयोजक व संरक्षक मंडल गठन करते हुए आंदोलन का तेज करने का आवहान किया गया।
यहाॅ नगर पालिका सभागार मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवांर की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे वाईपास के विरोध की रणनीति तैयार करते हुए आंदोलन मे पूरे नगर के लेागो को सम्मलित करते हुए संरक्षक एव संयोजक मंडल के गठन के साथ ही विधिक समिति व प्रचार-प्रचार समिति सहित अन्य समितियों का गठन किया गया। सभी समितियाॅ जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले आंदोलन मे सरीक होकर अपने-अपने स्तर से कार्य करेगे। इस बैठक मे वाईपास के विरोध को और तेज करने का आवहान किया गया। ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी को ही जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का अध्यक्ष विधिवत मनोनीत किया गया।
जोशीमठ को कटआफॅ कर हेलंग से एक वाईपास निर्माण कर आॅल वैदर रोड से जोशीमठ को हमेशा-हमेशा के लिए बदरीनाथ एव हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा मार्ग से अलग-थलग करने की साजिश के खिलाफ सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ के लोग बीती 21जनवरी से निंरतर आंदोलनरत है। प्रतिदिन तहसील मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम जारी है। और एसडीएम को प्रतिदिन ज्ञापन भी सैंापे जा रहे है। लेकिन आंदोलन के 13दिन बीतने के बाद भी जब शासन/प्रशासन के स्तर से किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल नही हुई तो अब आंदोलन को तेज करने का आवहान कर लिया गया। जोशीमठ के नागरिको व महिलाओ को बडी संख्या मे प्रतिदिन जुलूस/प्रदर्शन मे सरीक होने का आग्रह किया गया है। ताकि शासन, प्रशासन व केन्द्र सरकार तक आंदोलन की खबर पंहुचे और वे जोशीमठ के हित को देखते हुए पौराणिक धार्मिक मान्यता के अनुरूप जोशीमठ-नृंिसह मंदिर से ही आॅल वैदर रोड को जोडने का निर्णय ले सके।
पालिका सभागार मे हुई बैठक के बाद मौजूद सभी लोग नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पंहुचे जहाॅ एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद धरना दिया गया। धरना/प्रदर्शन व बैठक मे जोशीमठ के जनप्रतिनिधियों के अलावा महिला मंगल दलो के प्रतिनिधि व सभी दलो के पदाधिकारी मौजूद रहे।