फोटो– वाईपास के विरोध मे 29वें दिन भी धरना जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर चल रहा धरना 29वें दिन मे प्रवेश। कडाके की ठंड मे भी लोगो का उत्साह बना हुआ है।
जोशीमठ को कटआफ कर हेलंग से मारवाडी तक वाईपास निर्माण किए जाने के विरोध मे सीमंातवासी बीती 21जनवरी से लगातार आंदेालनरत है। कडाके की ठंड व बर्फबारी मे भी आंदोलनकारियेां का उत्साह कम नही हुआ। क्रमिक धरने के 29वें दिवस संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिह भंडारी के अलावा निर्वमान पालिकाध्यक्ष रोहिणी रावत, सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के अध्यक्ष सुभाष डिमरी, ब्यापार संघ के तहसील उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण फरकिया,, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश डिमरी, पालिका सभासद समीर डिमरी, प्रदीप भटट, अमित सती,आरती उनियाल , ब्यापार संघ के कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह,पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण दीप ब्यास,रजनीश पवांर, विजय कपरूवाण, महाबीर विष्ट प्रदीप पंवार सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।
29दिनो से लगातार चल रहे धरने के बावजूद आज तक भी किसी स्तर से ना ही कोई ठोस आश्वासन ही मिला है और ना ही कोई नतीजा निकल पा रहा है। हाॅलाकि भाजपा से जुडे पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी लगातार आंदोलन मे अपनी सक्रिय भागीदार निभा रहे है। भाजपा विधायक महेन्द्र भटट भी चाहते है कि आॅल वैदर रोड जोशीमठ से ही होते हुए बने और वे स्पष्ट कर चुके है कि वे इस मसले पर जोशीमठ की जनभावनाओ के साथ है। पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी केन्द्र व प्रदेश सरकार को जनभावानाओ के साथ खिलवाड न करने की चेतावनी दे चुके हैं। इनके अलावा बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल द्वारा भी केन्द्रीय संडक परिवहन मंत्र.ी नितिन गडकरी, थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत,सूबे की मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत को पत्र लिखकर जोशीमठ की जनभावनाओ के साथ धार्मिक पक्ष की जानकारी दे चुके है।
गढवाल संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर निकले भाजपा के राष्ट्रीय नेता बीरेन्द्र जुयाल से भी भेंट कर स्थानीय लेागो ने हेलंग मारवाडी वाईपास के मामले को रखा उन्होने भी सडक परिवहन मंत्री से भेंट कर उन्है जोशीमठ की वस्तुस्थिति व जनभावनाओ से अवगत कराने का आश्वासन दिया है।