फोटो- वाईपास के विरोध मे धरने की सूची व विरोध स्वरूप ज्ञापन देते आंदेालनकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वाईपास के विरोध मंे धरना/प्रदर्शन 31वें दिवस मे प्रवेश किया। धरने के दिनों के बढ़ने के साथ लोगों की सख्या मंे भी बढोत्तरी हो रही है।
जोशीमठ को कटआॅफ कर हेलंग से एक बाईपास निर्माण किए जाने के विरोध मे सीमंात धार्मिक एंव पर्यन नगरी के लोग अपने भविष्य तथा जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए बीती 21जनवरी से लगातार आंदोलनरत है। इस आंदोलन मे नगर क्षेत्र की जनता के अलावा ग्रामीण अंचलो से लोग समर्थन देने के लिए तहसील मुख्याल स्थित धरना स्थल पर पंहुच रहे है।
सीमांत क्षेत्र मे एक महीने से चल रहे आंदोलन की अभी तक किसी स्तर से सुध नही ली जा रही है। एडीएम स्तर पर एक बार अवश्य बैठक आहुत की गई थी जो बेनतीजा रही। उसके बाद से अब तक आंदोलकारियों से वार्ता की पहल तक नही हुई। इस सबके वावजूद आंदोलनकारी लगातार अपने मिशन पर लगे है। और हर स्तर से आंदोलन करने पर अडे है।
आंदोलन के 31वें दिन भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी,विजय डिमरी, नैन सिह भंडारी, माधव प्रसाद सेमवाल,बदरी प्रसाद बगवाडी, कमल रतूडी, दिनेश लाल साह, कन्हैया लाल साह, प्रदीप भटट, सुरेन्द्र दीक्षित, मीना डिमरी, रेखा देवी मालती देवी, लक्ष्मी लाल, बीरू, नौसाद, वाजिद, नजाकरत हुसैन, हनीफ,गफफार अहमद, अनीस, सारूख, अरविंद कुमार, सलीम आदि अनेक लोग धरने पर बैठे।