चमोली। गरीब, जरूरतमंद एवं दिहाड़ी मजदूरों को लाॅक डाउन के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री की कमी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा तहसीलों के माध्यम से अभी तक 791 फूड पैकेट बांटे जा चुके है। मंगलवार को भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 168 गरीब लोगों में फूड पैकेट बांटे गए। फूट पैकेट में 6 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, तेल, नमक, मसालें, चीनी, चायपत्ती इत्यादि खाद्य सामग्री दी जा रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी तहसीलों में एसडीएम को जरूरमंद एवं गरीब लोगों को चिन्हित कर फूड पैकेट उपलब्ध कराने को कहा है। विगत सोमवार को सभी तहसीलों में 623 गरीब लोगों को फूड पैकेट बांटे गए, जबकि मंगलवार को 168 गरीब लोगों को फूड पैकेट दिए गए। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लाॅक डाउन चल रहा है। ऐसे में हर रोज दिहाडी कमाकर अपना और अपने परिवार का पालन करने वाले मजदूरों, गरीब व्यक्तियों एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का संकट ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से फूड पैकेट तैयार किए गए है और तहसीलों के माध्यम से जरूरी खाद्य सामग्री बांटी जा रही है।












