
प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने भी प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। प्रचार के अंतिम दौर को देखते हुए एक बार पुनः घर घर, गांव गांव दस्तक शुरू कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी के बद्रीनाथ विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र भट्ट के पक्ष में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोशीमठ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर घर घर दस्तक शुरू कर दी है। भाजपा के बरिष्ठ कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद हटवाल के नेतृत्व में जहाँ समर्थकों के दल ने दूरस्थ क्षेत्रों पल्ला, जखोला, किमाणा, डुमक व कलगोठ क्षेत्रों में पहुंचकर घर घर प्रचार में जुटे हैं, वहीं भाजपा की नगर टीम ने लोअर बाजार, मनोहर बाग, पैंका, में लोगों से संपर्क किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गढ़वाल के केंद्र श्रीनगर में जनसभा व जोशीमठ में केंद्रीय मंत्री जनरल बी के सिंह की सभा के बाद भाजपाइयों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
इधर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने भी ब्रहस्पतिबार को पांडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ में जनसंपर्क के बाद जोशीमठ मुख्य बाजार मे सैकड़ों समर्थकों के साथ आशीर्वाद मांगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में जी जान से जुटने का आव्हान किया।
आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने भी जन संपर्क कर जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा।












