विकासनगर। हरबर्टपुर क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार देर रात ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। बुधवार को गमगीन माहौल में शांति धाम में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक तरुण कंडवाल 34 वर्ष पुत्र सत्य पाल कंडवाल निवासी सोशल विहार निकट समरफील्ड स्कूल हरबर्टपुर मंगलवार रात 11.35 बजे कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान घर के निकट ही सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी कार को चपेट में ले लिया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह कार में फंसे तरुण को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन भाइयों में बड़ा तरुण डाकपत्थर रोड पर रेस्टोरेंट चलता था। करीब चार साल पूर्व तरुण की शादी हुई थी। उसका ढाई साल का बेटा है। तरुण की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। नगर पालिकाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख सरदार जसविंदर सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। चौकी प्रभारी प्रमोद खुगशाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फरार चालक की तलाश की जा रही है।