रिपोर्ट:रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कॉलेज पोंटी नौगांव उत्तरकाशी में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत करियर एवं गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया के द्वारा किया गया। रामनरेश गुलेरिया इससे पहले शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों तक अध्यापक के पद पर सेवा दे चुके हैं और उस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कई पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि रामनरेश गुलेरिया ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को शिक्षा के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। कक्षा 10 एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को आगे चलकर क्या करना है ,क्या करना चाहिए, क्या उनके लिए बेहतर होगा, क्या कोर्सेज उनको करने चाहिए शिक्षा के सभी क्षेत्रों की जानकारी दी गई ,गुलेरिया ने छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी तथा शिक्षकों के अपने विद्यार्थियों के प्रति जिम्मेदारी तथा अभिभावकों के सहयोग की बात करते हुए शिक्षक को तीन ध्रुवीय बताया जिसमें छात्र, शिक्षक तथा अभिभावक है साथ ही गुलेरिया द्वारा विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आदि के बारे में भी छात्र छात्राओं को बताया गया । इस दौरान पलायन पर प्रकाश डालते हुए पलायन के कारणों पर भी विचार विमर्श छात्र छात्राओं के साथ किया गया। वही इस दौरान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया ने उत्तरकाशी में कृषि ,उद्यान, पर्यटन ,साहसिक पर्यटन आदि विषयों पर छात्र छात्राओं के साथ चर्चा कि।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य , समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।