पुरोला।….जिला पशु पालन विभाग के सौजंय से चंदेली न्याय पंचायत के हुडोली में पशु प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।…..प्रदर्शनी में क्षेत्र के दर्जनभर गांव के पशुपालकों के उत्तम नस्ल की जर्सी, हालेस्टन व रेड सींधी गाय समेत लोकल नस्ल की भैंस, बैल, जर्सी आदि विभिन्न नस्ल की बछिया शामिल की गई।
पुरोला विकासखण्ड के चन्देली न्यायपंचायत में बुद्धबार को आयोजित पशु प्रर्दशनी में उत्तम नस्ल के दुधारू पशुओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रर्दशनी में जर्सी गाय के लिए वरूण सिह, बिसन रावत व प्रतीमा देवी को क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया, दुधारू भैंस का पुरस्कार उमेद लाल प्रथम, चैनी देवी को द्वितीय व रघुवीर सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं अजयपाल सिंह, अरबिंद सिंह व मोहित राणा को बैल जोडी के लिए क्रमश प्रथम, द्वियतीय व तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया, जबकि क्रास वीट बछिया का पुरस्कार सोबत सिंह, श्रवण सिंह व दशरथ सिंह को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से दिया गया। बद्री गाय का पुरस्कार विरेंद्र लाल प्रथम, बलदेव सिंह द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दीवान सिंह को दिया गया।
प्रर्दशनी की मुख्य अतिथि व्लाक प्रमुख रीता पंवार ने उतम नस्ल की विभिन्न प्रजाति की दुधारू गायों समेत बैल बछिया व भैंसों के लिए पशु पालकों को पुरस्कार बांटें। वहीं एक.दो खेतों में बरसीम व जई आदि चारे की बुआई कर दुग्ध उत्पाद को स्वरोजगार से जोडनें का सुझाव देकर सरकारी योजनाओं से लाभ उठानें का आहवान किया।
प्रर्दशनी में डा0 बीएस राणा, डा0 नवनीत विज्लवाण, क्षेत्र प्रसार अधिकारी चंद्रमोहन, प्रधान ढडूंग किसन सिंह चौहान, निकेंद्र नेगी, अमित सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, स्वरूप राणा, सुशील कुमार, डा0विपिन सिंह असवाल, डा0 सुनील गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।