रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने लगे हैं। आज शुक्रवार को पौड़ी-रुद्रप्रयाग सीमा खांकरा चेकपोस्ट पर एनटीजन टेस्टिंग के दौरान मेरठ से अपने वाहन से जिले में आ रहे तीन और एक अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि सतेराखाल और नारायणकोटि में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। कुल 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि मेरठ से आ रहे लोग वापस चले गए हैं, इसकी सूचना पुलिस और एलआईयू को दे दी है। जबकि बॉर्डर पर एक अन्य भी संक्रमित पाया गया। वहीं नारायणकोटी अस्पताल व सतेराखाल अस्पताल में एक.एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि तीन होम आइसोलेशन में भेजे गए हैं जबकि जिले की सीमा खांकरा व चिरबटिया में चेकिंग शुरू कर दी गई है।