देहरादून। पी चिंदम्बरम के बाद कांग्रेस के कर्नाटक के एक और बड़े नेता की गिरफ्तारी हुई है। क्या अब बारी हरीश रावत की है? जिस तरह सीबीआई ने हाई कोर्ट ने हरीश रावत के खिलाफ विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी दी है, उससे इसके संकेत तो मिलते ही हैं। इस घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक कमेंट लिखा है। जिसमें वह लिखते हैं। एक दिलचस्प प्रसंग है, कुछ समय पहले मेरे घर से काली भेंड़ें चोरी चली गई और वो किसके घर में नुमाया हुई और आज भी नुमाया हैं, सबको मालूम है। मगर हुकुम सिंहजी कह रहे हैं कि ये तो तुमने खरीदकर दूसरे के घर में डाली हैं।
सीबीआई द्वारा पी चिदम्बरम की गिरफ्तार के बाद ईडी ने एक दिन पहले कर्नाटक के कांग्रेस नेता शिव कुमार को गिरफ्तार किया है। जिस तरह सीबीआई 2016 के विधायक खरीद फरोख्त मामले में हरीश रावत के खिलाफ सक्रिय हुई है, उससे यह आशंका उठनी स्वाभाविक है कि क्या अब हरीश रावत की बारी है? हरीश रावत न केवल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं, बल्कि कांग्रेस के बड़े पदों पर भी रहे हैं। उनकी गिनती भी कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद क्या सीबीआई हरीश रावत की इस प्रकरण में गिरफ्तारी करेगी?
इस क्रम में हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर यह टिप्पणी की है। यहां हम हरीश रावत के फेसबुक पेज पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी हू-ब-हू दे रहे है।-‘‘मुझको लेकर एक समाचार सोशल मीडिया में चल रहा है। मेरे दोस्तों में बहुत चिन्तापूर्ण उत्सुकता है। मैं अपने दोस्तों से कहना चाहता हॅ किए मैंने हमेशा न्याय का सहयोग किया है और मैंने हमेशा जांच में भी सहयोग किया हैए आगे भी सहयोग करूंगा। मुझे भारत की न्यायिक व्यवस्था पर आस्था है और ईश्वर की न्याय पर अगाध आस्था हैए सत्यमेव जयते। मगर एक प्रसंग दिलचस्प हैए कुछ समय पहले मेरे घर से काली भेड़ें चोरी चली गई और वो किसके घर में नुमाया हुई और आज भी नुमाया हैंए सबको मालूम है। मगर हुकुम सिंह जी कह रहे हैं किए ये तो तुमने खरीदकर के दूसरे के घर में डाली हैं।ष्ष्
इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया आजकल खूब लिखा जा रहा है। अधिकांश खबरों में हरीश रावत की गिरफ्तारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।









