रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। जिला कांग्रेस कमेटी परवादून व एनएसयूआई द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को फांसी की सजा देने के मांग की गई। शनिवार को कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा भानियावाला तिराहे पर प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका गया। जिसमें उन्होंने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा व पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही संगठन एक दूजे से जुड़े हैं और अंकिता के हत्यारों को बचाने के प्रयास में जुटे हैं। कहा की अंकिता हत्याकांड का मामला अब केवल राज्य स्तर तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे देश का मुद्दा बन चुका है। भारत जोड़ी यात्रा से कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलवाने की मांग की, परंतु भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा।
जिला अध्यक्ष परवादून अश्विनी बहुगुणा ने कहा की यदि जल्द से जल्द अंकिता के हत्यारों को फांसी नहीं दी गई तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी और अंकिता को इंसाफ दिलवाएगी। साथ ही अपराध में सम्मिलित सभी दोषियों व आरोपियों को संरक्षण देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिंह, एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, प्रदेश सचिव करतार नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत बॉबी, सावन राठौर, संजीव भट्ट, आशीष बिजलवान, आशीष राणा, आदि उपस्थित थे।