डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। गाज़ियाबाद स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ में आयोजित राष्ट्रीय सीबीआरएन (केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एंड न्यूक्लियर) प्रतियोगिता में एसडीआरएफ उत्तराखण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उत्तराखण्ड टीम को ट्रॉफी एवं 75 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की।
बता दे कि इससे पहले पंजाब के लुधियाना में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई एसडीआरएफ टीम ने एक बार फिर अपने अनुशासन, दक्षता व समर्पण से उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया।
गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च माह में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीआईएसएसआर प्रतियोगिता में भी एसडीआरएफ उत्तराखण्ड ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य पुलिस का मान बढ़ाया था।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसडीआरएफ ने राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है, जो पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एसडीआरएफ भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम रोशन करती रहेगी।
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी ने भी टीम को राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता टीमवर्क, सशक्त प्रशिक्षण और समर्पित कार्यशैली का परिणाम है, जो राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और मजबूत बनाती है।
सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने इस उपलब्धि को टीम के सामूहिक परिश्रम, निष्ठा और उच्च मनोबल का परिणाम बताया और भविष्य में भी इसी उत्साह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
____________________________________________________________
*प्रतियोगिता में योगदान देने वाले टीम सदस्य*
एसडीआरएफ उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष रावत, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश भट्ट, मुख्य आरक्षी नवीन कुंवर, मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र चमोली, मुख्य आरक्षी रॉबिन कुमार, आरक्षी राजेंद्र सिंह, आरक्षी नीरज परगाई, आरक्षी संदीप रावत, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी हेमंत रावत, आरक्षी बृजेश चंद्र, आरक्षी विनीत रावत, आरक्षी प्रमोद सिंह, आरक्षी अजीत सिंह, आरक्षी प्रवीन सिंह, आरक्षी प्रमोद मठपाल ने शानदार प्रदर्शन किया।












