फोटो..परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज करते हुए।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी परिषदीय परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज कराके परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार कराया गया है। विधित हो की जिले में 22 जून से 111 परीक्षा केन्द्रों में परिषदीय परीक्षा के बाकी बचे विषयों की परीक्षा सम्पन्न होनी है।
वर्तमान में कोविड सक्रमण के चलते परीक्षार्थियों की सुरक्षा की दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो में कक्षा कक्षों, शौचालयो, स्टाफ कक्ष, फर्नीचर, प्रार्थना स्थलो सहित पूरे स्कूल परिसर में विशेष सफाई करने के बाद सेनेटाइजेशन किया गया। नगर पालिका द्वारा परीक्षा केन्द्रो एवं इसके आस पास फागिंग के साथ साथ डिसइन्फेक्टेन्ट दवाओं का छिडकाव कराया गया। परीक्षार्थियो एवं स्टाफ के लिए प्रवेश स्थलो पर सेनेटाइजर रखवाए गये है।
परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहने के निर्देश भी जारी किए है। इससे पूर्व 19 जून को भी सभी परीक्षा केन्द्रो में सोडियम हाइपो क्लोराइड छिडकाव कर सेनेटाइज कराया गया था। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रो के प्रधानाचार्य केन्द्र व्यवस्थापको को परीक्षा के दौरान शाररिक दूरी एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिये है। ताकि परीक्षा के दौरान बच्चों में किसी भी तरह से सक्रमण का खतरा न रहें।