दून विश्वविद्यालय के डॉ. हरीश चन्द्र उच्च शिक्षा राज़मंत्री के कार्यक्रम मे डॉ अडोला ने रसायन विज्ञान, नई शिक्षा नीति एवं मोटा अनाज पर उल्लेखनीय योगदान देने वाली लिखी किताबों पर द्वारा प्रो. बिपिन चन्द्र जोशी, दून विश्वविद्यालय के डॉ. हरीश चन्द्र अंडोला एवं प्रोफसर बिपिन व सुरेश चन्द्र अंडोला, डॉ विजय कांत पुरोहित जी की पुस्तक क़ो जिन्होंने नई शिक्षा नीति पर, रसायन विज्ञान पर लिखी किताबों पर द्वारा लेखक के प्रयास को सराहनीय बताया और लेखकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इनका अध्ययन किया जाना चाहिए। दून विश्वविद्यालय के डॉ.हरीश चन्द्र अंडोला को नई शिक्षा नीति पर, रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. “डॉ. अंडोला ने इस उपलब्धि को दून विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, . डॉ बिपिन चौबे उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रो ए. स. उनियाल, डॉ. ममता नैथानी, डॉ. प्रमोद डोबरियाल, प्रोफे. दुर्गेश पंत (डायरेक्टर जर्नल यूकोस्ट) कैलाश अंडोला, पर्यावरण विभाग के प्राध्यापकों, सहकर्मियों तथा प्रो. एम.एस.एम. रावत और निवर्तमान सलाहकार प्रो. के.डी. पुरोहित से मिली प्रेरणा का परिणाम बताया। उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरुजनों, कुलसचिव तकनकी यूनिवर्सिटी एवं सहयोगियों और स्नेहीजनों को समर्पित किया।उन्होंने पर्यावरण विभाग, दून विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय प्रशासन तथा क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों और युगबाणी के मुख्य संवाददाता श्री जगमोहन रौतेला, कुनाल पब्लिकेशन के प्रकाशक श्री प्रेम सिंह बिष्ट तथा समय सक्या देहरादून प्रवीण भट्ट जी एवं कर्मचारियों के सहयोग के लिए हेम पंत जी दयाल पाण्डेय मेरा पहड मेरी पहचान के आभार व्यक्त किया। । आभार व्यक्त किया।











