कमल बिष्ट।
कोटद्वार। कैबिनट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के जन्मदिन पर आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। जबकि पूर्व सैनिकों ने सीएम धामी को हैट भेंट किया। इससे पूर्व काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी को तलवार भेंट कर अपने विधानसभा क्षेत्र में उनका स्वागत किया।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीर सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत हर वक्त चिंतित रहते हैं कि कैसे कोटद्वार के लिए नई योजनाएं स्वीकृत की जाएं और लगातार विकास के लिए प्रयासरत भी रहते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोटद्वार में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा। कहा कि सैनिक पुत्र होने के कारण उन्हें मालूम है कि सैनिक के परिवारजन पूरे जीवनकाल में कैसे संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि सेना इस देश की आन.बान.शान है और सैनिक का सम्मान करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त भारत का निर्माण हुआ है और सेना को शक्तिशाली बनाया गया है जिस कारण दुश्मन हमारी तरफ आंख उठाने में भी घबराते हैं।
श्री धामी ने कहा कि सीएम बनते ही उन्होंने तय किया कि सरकारी नौकरी में भर्ती खोली जाएगी। ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाने का काम उनकी सरकार ने किया है इसके अलावा जनहित में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। कहा कि पूरी सरकार डॉ हरक सिंह रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और कोटद्वार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि वीर सैनिकों की वजह से देश सुरक्षित है और उत्तराखंड के सैनिक सदैव इस देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते आये हैं। कहा कि शहीद सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रदेश का चौतरफा विकास कर रही है और आने वाले समय में कोटद्वार विकास के नए आयामों को छुएगा।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सैनिक परिवार से किसी न किसी रूप में जुड़े सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि सेना है तभी जीवन इसलिए सैनिकों के प्रति मन में विशेष सम्मान होना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, चन्द्रमोहन जसोला, मुन्नालाल मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरव नौटियाल, नीलम मेंदोलिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, सुनीता कोटनाला, गायत्री भट्ट, गोविंद लड्ढा, विनय भाटिया, अमिताभ अग्रवाल, अनुकृति गुसांई रावत, नरेन्द्र सेमवाल विशेष कार्याधिकारी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार।
कोटद्वार। बीईएल हेलिपैड पर सीएम का घेराव करने के लिए जा रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोटद्वार की लगातार हो रही अनदेखी को आप कार्यकर्ता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया।












