देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी एवं पेयजल संसाधन विकास निगम में कनिष्ठ अभियंता सिविल की भर्ती के लिए 19-20 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई आन लाइन भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का निर्णय लिया गया था। यह कार्य 4 मई से 20 मई 2021 तक होना था। कोविड संकट की वजह से आयोग ने अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया स्थगित कर दी है।
आयोग के सचिव द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण की वजह से अभिलेख सत्यापन का कार्य स्थगित किया गया है। अभिलेख सत्यापन के लिए नई तिथियों की घोषण आयोग की वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा।