गैरसैंण। भराड़सैंण में चार मार्च को बजट सत्र के दौरान सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर स्थानीय जनता ने त्रिवेंद्र सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह रावत और बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट की जमकर सराहना की।
परिसर में पहुंचे जन समूह द्वारा नेताओं का फूलमालाओं से लाद कर जोरदार नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। भराड़ीसैंण में प्रातः 10 बजे से ही ग्रामीण महिला पुरूषों ने विधान सभा परिसर में पहुंच कर जमकर होली खेली और कुनीगाड़, गैरसैण सारकोट, परवाड़ी, सैंजी आदि अनेक गांवों की महिलाओं ने स्थानीय सांस्कृतिक लोक गीत चांछड़ी, झुमेला गाकर माननीयों को मंत्र मुग्ध कर दिया। सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, महेश नेगी, गणेश जोशी दायित्वधारी रिपुदमन सिंह रावत, मोहन प्रसाद थपलियाल तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और होली खेली।
इस दौरान त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड के आम जनमानस की भावनाओं और उत्तराखंड के अमर शहीदों के स्वप्नों को साकार करने की दिशा में गैरसैंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी की घोषणा की गई है। परिसर में चारों ओर खुसी का माहौल रहा। सीएम ने दूर दराज से आये ग्रामीणों को धन्यवाद और बधाइयां दी।