देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के सभी प्रत्याशियों को जो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में यूकेडी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, तथा उक्रांद के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए खुश होने वाली खबर है। चुनाव आयोग ने उक्रांद को कुर्सी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।
उत्तराखंड क्रांति दल 2012 तक मान्यता प्राप्त दल के रूप में था। उसके बाद दल की मान्यता समाप्त हो गई। इसके साथ ही दल का चुनाव चिन्ह भी ले लिया गया। इस बीच दल में हुए झगड़े की वजह से भी चुनाव चिन्ह सीज कर दिया गया था। दल की मान्यता समाप्त होने के बाद दल का चुनाव चिन्ह मिलने की संभावना समाप्त हो गई थी।
उक्रांद के उपाध्यक्ष तथा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी किशन सिंह मेहता ने सोशल मीडिया में जारी एक बयान में कहा है कि यूकेडी दिल्ली प्रदेश के अथक प्रयासों द्वारा चुनाव आयोग ने उक्रांद को आगामी विधानसभा सभा चुनाव 2022 के लिए कुर्सी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। अतः उक्रांद के सभी प्रत्याशियों से आग्रह है कि उनके द्वारा जो भी चुनाव सामग्री तैयार करवाई जा रही है, उसमें चुनाव चिन्ह कुर्सी का प्रयोग कर सकते हैं और उक्रांद द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 कुर्सी के चुनाव चिन्ह पर ही लड़कर सफलता प्राप्त करें।
उन्होंने इसके लिए डीडी जोशी, एडवोकेट, अध्यक्ष यूकेडी दिल्ली प्रदेश एवं अध्यक्ष, केंद्रीय अनुशासन समिति को धन्यवाद किया है।