देहरादून। पहाड़ों में चकबंदी शुरू करने के लिए नियमावली बनाने की मांग को लेकर चकबंदी समर्थक सचिवालय में सचिव विनोद रतूड़ी से मिले। नियमावली बनाने में हो रहे विलंब को लेकर चिंता जताते हुए शीघ्र आगे की कार्यवाही करने का आग्रह किया गया।
पहाड़ों में चकबन्दी के लिये वर्षो से प्रयासरत गरीब क्रान्ति अभियानए उत्तराखण्ड का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्व सचिव विनोद रतूड़ी से पहाड़ों में चकबन्दी के लिये पारित विधेयक ष्ष्उत्तराखण्ड पर्वतीय क्षेत्रों के लिये जोत चकबन्दी एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 2016श् की नियमावली बनाने को लेकर सचिवालय में मिला। इसमें मुख्य रूप से पहाड़ो के लिये चकबन्दी नियमावली बनने की दिशा में शीघ्र कार्य करनेए चकबन्दी के कियान्वयन के लिये अधिकारी कर्मचारियों की भर्ती के सम्बन्ध में चर्चा की।
चकबन्दी के प्रचार प्रसार के एवं अभियान के संयोजक कपिल डोभाल के गाँव तंगोली पट्टी असवालस्यूँ पौडी गढ़वाल मे चकबन्दी का नोटिफिकेशन की प्रकिया को आगे बढ़ाने के लिये टेलीफोन पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी हरिद्वार दीवान सिंह नेगी से बात की गयी साथ ही पहाड़ो में चकबन्दी के लिये आगे आने वाले गाँवों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। प्रतिनिधिमंडल में अभियान से जुड़े पूर्व बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं सरकारी स्तर पर गठित चकबन्दी समिति के सदस्य श्री कुँवर सिंह भण्डारीए सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार शंकर सिंह भाटिया एवं संयोजक कपिल डोभाल उपस्थित थे।
पहाड़ों में चकबंदी नियमावली के संबंध में साथ ही बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हरिद्वार श्री दीवान सिंह नेगी से टेलीफोन पर असवालस्यों पट्टी के गांव रंगोली पौड़ी गढ़वाल में चकबंदी किए जाने बाबत बातचीत की गई गरीब क्रांति अभियान उत्तराखंड जोकि कई वर्षों से पहाड़ में चकबंदी के लिए प्रयासरत हैण् इस दौरान पूर्व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री कुंवर सिंह भंडारीए सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर सिंह भाटिया एवं संयोजक कपिल डोभाल मौजूद थे।