फोटो- बदरीनाथ तिराहे पर चक्का जाम करते हुए ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजीव अभिनव विद्यालय को अन्यत्र स्थानान्तिरित करने की मांग को लेकर बदरीनाथ तिरोहे पर चक्का जाम किया।
राजकीय इण्टर कालेज परिसर जोशीमठ मे राजीव अभिनव विद्यालय की स्थापना की गई हैं जिसे लेकर जीआईसी को भूमि देने वाले स्थानीय लोगो ने विरोध शुरू कर दिया है। पूर्व मे अपरबाजार-डाडो वाई के नागरिको ने ज्ञापन देकर उक्त विद्यालय को जीआईसी परिसर से अन्यत्र हटाने की मांग की थी। जब उस पर कोई कार्यवाही नही हुई तो मंगलवार को डाडौ वार्ड की महिलाओं व अन्य प्रतिनिधियो जीआईसी जोशीमठ के मुख्यद्वार बदरीनाथ तिराहे पर चक्का जाम कर जोरदार नारेबाजी की। इनका कहना है कि स्थानीय लोेगो ने जीआईसी के लिए अपनी भूमि दान स्वरूप दी थी लेकिन अब इसी परिसर मे राजीव अभिनव विद्यालय की स्थापना की जा रही है। जिसका वे पुरजोर विरोध कर रहे हैं और किसी भी दशा मे इस परिसर मे राजीव अभिनव विद्यालय की स्थापना नही होने दी जाऐगी।
इसके उपरांन्त मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन पर पालिका सभासद अमित सती व समीर डिमरी के अलावा बीना मंन्द्रवाल,सरितादेवी, अंजू खंडूरी, मीना नौटियाल, आशा सती, महाबीर विष्ट, विजय कपरूवाण,प्रदीप पंवार,सरोजनी नोैटियाल, गारगी नौटियाल, गीता नौटियाल, ज्याति जोशी उषा नौटियाल व जानकी सती आदि के हस्ताक्षर है।