फोटो -शवों को निकालने के लिए खाई में उतरे जवान
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बीती रात भीमतल्ला, चमोली से एक शादी समारोह से लौट रहे जोशीमठ के एक परिवार के पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना पांखी-गरूड़गंगा-तंगड़ी के बीच पनाईगाड़ में हुई। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन मे ंसवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
सुबह घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुकुम जोशी एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद सभी शव खाई से बाहर निकाले जा सके। इस हृदयविदारक दुर्घटना में प्रताप नैथवाल, उनके पुत्र रजत नैथवाल, प्रवीण नैथवाल, गणेश शलेंद्र हिंदवाण की मौत हो गई। ये सभी लोक कलाकार दरबार नैथवाल के परिजन हैं। घटनास्थल पर पहुंचे श्री नैथवाल ने इस दुर्घटना के लिए पूरी तरह से एनएच को जिम्मेदार ठहराया।
दरअसल जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है, वहां पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन पुल में चढ़ने के लिए रैंप भी बना हुआ है। पीपलकोटी की ओर से आ रहा यह वाहन को किसी प्रकार के वैरिकेटिंग तथा अवरोधक न लगे होने की वजह से सीधे निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गया और गहरी खाई में जा गिरा। इससे पूर्व भी एनएच की लापरवाही के कारण वीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप चैहान की इसी तरह हुई दुर्घटना में मौत हो चुकी है। तब भी भाजपा के चमोली के तीनों विधायकों, भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से एनएच की शिकायत करते हुए कड़ी कार्यवाही का आग्रह किया था। तब शिकायत के बाद एनएच ने उक्त स्थल पर तत्काल क्रैश वैरियर लगाते हुए डामरीकरण कर दिया था।
यदि पनाईगाड़ में निर्माणाधीन पुल में कोई वाहन न चढ़े इसके लिए कोई अवरोधक लगाया गया होता तो पांच लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। अब देखना होगा कि इस बड़े हादसे के बाद एनएच की लावरवाही को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।












