जोशीमठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)
चमोली जोशीमठ में औली मैं बर्फबारी के बाद रौनक लौट आई है होटल व्यवसाय एवं प्रकृति प्रेमियों के चेहरे खिल आये है लगातार दो दिनों से बर्फबारी होने से जहां कृषकों के लिए संजीवनी लौटकर आई है वही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह बर्फबारी आवश्यक थी लगातार रुक-रुक कर पहाड़ों में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है जोशीमठ सहित बद्रीनाथ लोकपाल हेमकुंड बंसी नारायण फ्यूंला नारायण रुद्रनाथ उर्गम घाटी के कई गांव में बर्फ की चादर ओढ़ दी है कृषक काफी खुश है प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी पड़ने की संभावना है हिमालय क्षेत्र सुंदर बर्फबारी से मनमोहक दृश्य दिखाने लगा है।